Current affairs for March 2020

Current affairs for 11 March 2020

  1. अमेरिकी सरकार ने कहा कि वह 94 वर्षीय जर्मनी के पूर्व-नाजी फ्रेडरिक कार्ल बर्जर को निर्वासित कर रही है। यह पूर्व नाजी दशकों से अमेरिका में हैं।
  2. टाइम पत्रिका ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी अमृत कौर को वर्ष की 100 महानतम महिलाओं में शामिल किया है।
  3. यस बैंक ने कहा कि भारतीय स्‍टेट बैंक के पूर्व डिप्‍टी मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीएफओ प्रशांत कुमार ने बैंक के प्रशासक का कार्यभार संभाल लिया है।
  4. केरल सरकार जल्द ही अंतर-विवाहित जोड़ों के लिए 'सुरक्षित घर' खोलेगी ताकि उन्हें सुरक्षित आवास सुनिश्चित किया जा सके।
  5. महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज हवाई अड्डा कर दिया।
  6. एसबीआई बोर्ड ने नकदी संकट से जूझ रहे येस बैंक में निवेश के लिए ‘सैद्धांतिक’ स्वीकृति दे दी है।
  7. राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार, सूचना आयुक्त बिमल जुल्का को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया गया।
  8. भारत में सिख साम्राज्य के 19वीं सदी के शासक महाराजा रणजीत सिंह दुनिया भर के नेताओं को एक प्रतियोगिता में पछाड़कर ‘‘सर्वकालिक महान नेता’’ बन गए हैं। ‘बीबीसी वर्ल्ड हिस्ट्रीज मैगजीन’ की तरफ से कराए गए सर्वेक्षण में उन्हें यह पदवी हासिल हुई।


Post a Comment

0 Comments