Currents Affairs Last Week 2019 25 to 30 December

Currents affairs 25 december 2019 

  1.  रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा तट से दूर चांदीपुर से क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (क्यूआरएसएएम) सिस्टम का सफल परीक्षण किया है।
  2. अमरीका में भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
  3. आयकर विभाग ने कहा कि इस महीने के अंत तक आधार के साथ स्‍थाई खाता संख्‍या (पैन) को जोड़ना अनिवार्य होगा।
  4. भारतीय रेलवे ने आधुनिक रेल नियंत्रण प्रणाली अपना कर समूचे नेटवर्क पर सिग्नल प्रणाली को आधुनिक बनाने का निर्णय लिया है।
  5. दोहा में, भारतीय भारोत्तोलक राखी हलधर ने कतर इंटरनेशनल कप में कांस्य पदक जीतने के साथ महिलाओं के 64 किलोग्राम वर्ग में दो नये राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम कर लिए हैं।
  6. मास्टरकार्ड ने सुरक्षा मूल्यांकन स्टार्टअप रिस्करॉन का अधिग्रहण किया है जो कंपनियों को अपने साइबर सिस्टम और बुनियादी ढांचे की रक्षा करने में मदद करता है।
  7. दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने घोषणा की।
  8. फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर इमानुएल उन्गारो का 86 साल की उम्र में पेरिस में निधन हो गया।

          Current affairs 26 December 2019 


  1. पी आर रवि मोहन को केरल के ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
  2. सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का दायित्व निर्धारण करने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व वाली समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दी ।
  3. भारतीय कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के फॉर्मेट के उप कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए 2019 का अंत करेंगे।
  4. मंत्रिमंडल ने रेलवे के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी जिसमें अब आठ की जगह अध्यक्ष सहित पांच सदस्य होंगे, इसके साथ ही रेलवे के विभिन्न संवर्गों का विलय एकल रेलवे प्रबंधन प्रणाली में करने को भी स्वीकृति दे दी गई
  5. आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने साल के इस पहले ग्रैंडस्लैम की पुरस्कार राशि में 13.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है और अब इसकी कुल इनामी राशि 7 करोड़ 10 लाख आस्ट्रेलियाई डालर (4 करोड़ 91 लाख अमेरिकी डालर) कर दी गयी है।
  6. क्रिकेट आईसीसी महिला गेंदबाज़ी रैंकिंग में भारत की बाएं हाथ की स्‍पीनर राधा यादव को दूसरे स्थान पर रखा गया है। दीप्ति शर्मा पांचवें और पूनम यादव छठे स्थान पर आ गयीं।
  7. सरकार ने नकदी संकट से जूझ रही इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस (आईएलएंडएफएस) के उप प्रबंध निदेशक विजय कुमार का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। कुमार का कार्यकाल 21 दिसंबर, 2019 से एक साल के लिए बढ़ाया गया है।


 Currents affairs 27 December 2019


  1. भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने घोषणा की कि वह 2020 में खेल को अलविदा कह देंगे और पेशेवर सर्किट पर यह उनका आखिरी सत्र होगा। 
  2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारत की जनगणना 2021 और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के उन्नयन को मंजूरी प्रदान कर दी ।
  3. अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने 2019-20 के लिए उद्योग चैंबर फिक्की के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है।
  4. लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने सुशासन दिवस पर नई दिल्ली में सुशासन सूचकांक जारी क
  5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में लोक भवन के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया।
  6. प्रख्यात हिंदी लेखक गंगा प्रसाद विमल की श्रीलंका में हुए एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया।
  8. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर हिमाचल प्रदेश में रोहतांग सुरंग का नाम अटल सुरंग रखा गया।


Currents affairs 28 December


  1. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस दशक में 400 टेस्ट विश्व लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
  2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में 100 स्टैंडर्ड-फ्लोर बसों को हरी झंडी दिखाई।
  3. अग्रणी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने देश के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में शामिल होकर एक और उपलब्धि हासिल की।
  4. भारतीय कप्तान विराट कोहली को विजडन क्रिकेट अलमानैक ने चार अन्य के साथ दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची में शामिल कियाहै।
  5. फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल के स्वामित्व वाली नवी टेक्नोलॉजीज ने बेंगलुरु स्थित प्रौद्योगिकी परामर्श स्टार्टअप मावेनहिव का अधिग्रहण किया है।
  6. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने राष्‍ट्र की सेवा में खुफिया राजस्‍व निदेशालय-डीआरआई के विशिष्ट सेवा और उल्‍लेखनीय योगदान के उपलक्ष्‍य में स्‍मारक डाक टिकट जारी किया।
  7. संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी शिक्षा कार्यकर्ता और नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को ‘डिकेड इन रिव्यू’ रिपोर्ट में ‘विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी’ घोषित किया है।
  8. अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान टी 20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले इतिहास के सबसे युवा गेंदबाज बन गए है

 Currents affairs 30 December


  1. पूर्वएशियाई रजत पदक विजेता मुक्केबाज सुमित सांगवान पर डोप टेस्ट में नाकाम रहने    के कारण राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया।
  2. लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके, गोवा के स्पिनर शादाब जकाती ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया।
  3. ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए देश का पहला विश्‍वविद्यालय उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में खोला जाएगा, इस यूनिवर्सिटी में समुदाय के छात्र कक्षा 1 से पोस्‍ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। यहां तक कि अगर वह किसी विषय पर शोध करना चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी उन्‍हें पीएचडी की डिग्री भी देगी.
  4. वैश्विक संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने कहा कि, मकानों की कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में भारत दुनिया में 56 देशों की सूची में 47वें स्थान पर है। चालू वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में देश में घरों की कीमतों में मात्र 0.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
  5. ग्रैमी-विजेता और एमी-नॉमिनेटेड गीतकार एली विलिस, जिन्होंने सिटकॉम फ्रेंड्स के लिए थीम गीत की रचना करने में मदद की, का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  6. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत को इस साल बीसीसीआई पुरस्कारों में प्रतिष्ठित सीके नायडू आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
  7. चीन ने देश के नये एवं सबसे बड़े रॉकेट लॉंग मार्च-5 के जरिए शुक्रवार को अपने सबसे भारी और सर्वाधिक अत्याधुनिक संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया, यह मिशन अंतरिक्ष में अत्यधिक संवदेनशील अभियानों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।

Post a Comment

0 Comments